modinagar news डॉक्टर कन मोदी ग्लोबल स्कूल की प्रीति पेंगुइन में वीरवार को11 दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन हो गया। शिविर की विभिन्न गतिविधियों में150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। स्कूल का प्रधानाचार्य एवं स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्कूल में बच्चों का आगमन ढोल के साथ किया गया। ढोल की आवाज पर नन्हे मुन्ने बच्चे ने भांगड़ा कर आनंद उठाया। स्कूल के प्रिंसिपल वी राणा ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ कला एवं संस्कृति का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है। इससे पूर्व उन्होंने हर बच्चे को प्रमाण पत्र हवन प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभा त्यागी, डॉक्टर मनोज अग्रवाल, डॉक्टर दीपंकर शर्मा, मनीष त्यागी, प्ले स्कूल के अध्यापिकाए मौजूद रहे।