Sugarcane Farmer: किसानों को मिला योगी सरकार का शानदार तोहफा, 20 रुपए बढ़ा गन्ने का MSP
Sugarcane Farmer: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने लोकसभा चुनावों से पहले गन्ना किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है। कैबिनेट में गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि का प्रस्ताव पास हुआ. गन्ने की अगैती प्रजातियों के लिए गत वर्ष के 350 रुपये प्रति कुंतल मूल्य को बढ़ाकर 370 रुपये प्रति कुंतल का मूल्य निर्धारित किया गया है।
पहले ये थे मूल्य
बता दें कि पहले गन्ने का मूल्य अगैती प्रजाति के लिए 350 रुपये, सामान्य के लिए 340 रुपये और अस्वीकृत प्रजाति के लिए 335 रुपये प्रति क्विंटल थे। सभी श्रेणियों में 20-30 रुपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की गई है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में गन्ने का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था।
गन्ना किसान कर रहे थे ये मांग
गत वर्ष भी किसान संगठनों की मांग के बाद भी प्रदेश सरकार ने मूल्य वृद्धि नहीं की थी। गन्ना किसान गत वर्ष से ही 50 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग प्रदेश सरकार से कर रहे थे।
इसके साथ ही तीन निजी विश्वविद्यालय- जेएसएस विवि नोएडा, सरोज इंटरनेशनल विवि लखनऊ, शारदा विवि आगरा की स्थापना और आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग से भूमि का पीएसी को निशुल्क हस्तांतरण संबंधित प्रस्ताव पास हुआ है. नगर विकास विभाग के अन्तर्गत आने वाली भूमि के परिवर्तन उत्तर प्रदेश लघु एवं सूक्ष्म मध्यम की इकाई लगाने पर किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा,प्रस्ताव पास किया गया.
इसके अतिरिक्त प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर और अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट भी कैबिनेट में रखी गई.
Sugarcane Farmer: