ghaziabad news एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा कि चित्रांस अपार्टमेंट के फ्लैट न 307 निवासी मुस्लिम परिवार के अपने बच्चों के स्वास्थ लाभ के लिए कुरान पाठ करा रहे थे। लेकिन जिस प्रकार अपार्टमेंट के दूसरे समुदाय ने उस फ्लैट को मदरसा बनाने के अफवाह उड़ाने का प्रयास किया, वह निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि आखिर हमारे समाज को क्या हो गया है अरे भाई हमलोग भी अपने घरों पर फ्लैट में सत्यनारायण भगवान की कथा या किसी प्रकार की पूजा पाठ का आयोजन करते है, तो ब्राह्मण भी आते है एवं हमारे आपके रिश्तेदार भी आते है, तो क्या हम अपने घर को मंदिर बनाते है नहीं इस तरह की घटना सभ्य समाज को शोभा नहीं देता और कानून संविधान भी हमें आपको अपने तरीके से अपनी पूजा पद्धति करने का मौलिक अधिकार है। इसलिए समाज के सभ्य समाज को आगे आकर समाज के दुश्मन के खिलाफ मुखरता से बोलना होगा, किसी को भी अमन चैन खराब करने की इजाजत कानून नही देता है।