मजबूत इरादे, सिद्धि व समर्पण से मिलती है सफलता: सिमरन शर्मा

modinagar news  गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में ओलंपिक पदक विजेता सिमरन शर्मा व जूनियर एशियाई चैंपियन भाला फेंक दीपांशु शर्मा का मंगलवार को जोरदार स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण त्यागी ने बताया कि ओलंपिक पदक विजेता सिमरन शर्मा का छाया स्कूल से विशेष लगाव रहा है और समय-समय पर उनकी शुभकामनाओं से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। साथ ही जूनियर एशियाई खेलों में व साउथ एशियन गेम्स में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक छाया पब्लिक स्कूल के स्टार एथलीट हैं।

modinagar news

विद्यालय प्रबंधक श्री अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि सिमरन और दीपांशु ने मोदीनगर का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम विश्व पटल पर स्वर्ण अक्षरो में अंकित किया है। दोनों तकनीकी रूप से इतने मजबूत हैं कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण त्यागी ने बताया छाया स्कूल शिक्षा के साथ-साथ द देश को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दे चुका है।
ओलंपिक पदक विजेता सिमरन शर्मा ने कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं है जिसे इंसान सोच ले और पूरा न कर सकें।
उन्होंने कहा किसी भी कार्य को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि छोड़ने का मतलब है कि अपने लक्ष्य से दो गुना पीछे चले जाना। इसलिए हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए और धैर्य से काम लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना उद्देश्य होना चाहिए।
इस अवसर पर छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं व शहर के गणमान्य मौजूद रहे।

modinagar news

यहां से शेयर करें