एचआरआईटी यूनिवर्सिटी ने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर
ghaziabad news मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी यूनिवर्सिटी ने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
आईआईटी रोपड़ के ड़ायरेक्टर प्रो. ड़ॉ.राजीव अहुजा ने कहा कि यह साझेदारी तकनीकी और शैक्षिक क्षेत्रों में एक नया कदम है, जिससे दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को आधुनिकतम शिक्षा और शोध के अवसर प्राप्त होंगे।
एचआरआईटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि मेरा शुरू से ये मानना है कि देश को अगर आगे बढ़ाना है, तो शिक्षा को आगे बढ़ाना होगा। इस धारणा के साथ 2005 से मैने ये शुरूआत की थी और आज यूनिवर्सिटी के एल्युमिनी बड़े-बड़े क्षेत्रों में कार्य कर रहे है। इसका बड़ा उदाहरण है, रोपड़ के साथ साझेदारी। साइबर से आज का युवा 112 टेस्टिंग कर सकेगा। युवाओं के लिए और देश के लिए आने वाला समय बेहतर होगा।
आईआईटी रोपड़ के साथ हमारी साझेदारी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस समझौते के जरिए दोनों संस्थान अपने-अपने ज्ञान और संसाधनों को साझा करेंगे जो कि विद्यार्थियों के विकास और उनके भविष्य को बेहतर बनाने में सहायक होगा।
विश्वविद्यालय के उप कुलाधिपति अंजुल अग्रवाल ने कहा कि समझौता ज्ञापन से दोनों संस्थान संयुक्त शोध परियोजनाओं, शैक्षिक आदान-प्रदान, तकनीकी विकास और विभिन्न अकादमिक पहलुओं पर सहयोग करेंगे। और अब छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा।
ड़ीपीएस एचआरआईटी की ड़ायरेक्टर वैशाली अग्रवाल ने कहा कि यह समझौता छात्रों को बेहतर कैरियर अवसर प्रदान करने के लिये एक आदर्श प्लेटफार्म तैयार करेगा।
ghaziabad news
डायरेक्टर राजीव अहुजा एवं ड़ीन पुष्पेन्द्र ने कहा कि यह समझौता केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि तकनीकी नवाचार और अनुसंधान में भी नई संभावनाओं को जन्म देगा। साइबर फिजिकल सिस्टम लेब एचआर आईटी के साथ साझा करेंगे। जिसमें छात्र 112 एक्सपेरिमेंट कर सकते है।
विश्वविद्यालय के कुलपति ड़ीके शर्मा ने कहा कि इस समझौते के साथ ही एचआरआईटी विश्वविद्यालय ने अपनी वैश्विक शैक्षिक दृष्टि को और भी अधिक मजबूत किया है, जिससे छात्रों को उत्कृष्टता की तरफ अग्रसर होने का और भी बेहतर अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ड़ॉ ड़ीके. शर्मा कुलसचिव ड़ॉ विनोद कुमार ड़ॉ सीएन सिन्हा, ड़ॉ धमेन्द्र कुमार, ड़ॉ निर्दोष कुमार, ड़ॉ अनिल त्यागी, ड़ॉ मनीष कुमार जैन ड़ॉ. प्रेम शंकर कौशिक जोगेश सक्सेना, आर.के. पालीवाल, राहुल गोयल, एफसीआई मेम्बर इत्यादि एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक रहे।
ghaziabad news