छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
modinagar news गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों की कार्यक्रम अधिकारियों डॉ आकांक्षा सारस्वत, राखी शर्मा, ऐश्वर्या बहुगुणा एवं शालू देवी के नेतृत्व में सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया है।
महाविद्यालय में शोभा चौधरी, नगर पालिका परिषद मोदीनगर ब्रांड एंबेसडर, एनएसडब्ल्यूईकी अध्यक्ष, ने महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए “कचरों के प्रकार, गीला व सूखा कचरा एवं उसका निस्तारण” विषय पर कार्यशाला कराई।
उन्होंने छात्रों को समझाया कि हम कचरे को गीला व सूखा छाटने के साथ-साथ प्लास्टिक को कैसे कूड़े से अलग कर सकते हैं।
वक्ता डॉ रविंद्र कुमार नगर पालिका परिषद स्वास्थ्य अधिकारी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं छात्राओं को फ्लैश कार्ड के माध्यम से गीले और सूखे कचरे के बीच का अंतर समझाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने अपनी जागरूकता बढ़ाते हुए जिज्ञासा पूर्ण प्रश्न किए एवं अपने विचार भी साझा किए।
इस अवसर पर अंकित चौधरी, अंकित गोयल, ललित त्यागी, अमरीश कुमार मौजूद रहे।