1 min read
छात्र छात्राओं ने भ्रमण कर मेडिकल व खेलों के बारे में ली जानकारी
Firozabad news : राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर के छात्र- छात्राओं ने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई ( इटावा ) का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान संस्थान के एचओडी डॉ राजेश कुमार यादव व पीआरओ ने छात्राओं ने दवा पंजीकरण, दवा वितरण,ओपीडी, नाक कान गला विशेषज्ञ सहित सभी विभागों में जाकर अपनी जिज्ञाशा को शांत किया। उसके बाद मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में प्रशिक्षक नदीम अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी माह में ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं । कक्षा 6 से प्रवेश होता है । कक्षा 6 से 12 तक छात्रों को आवासीय व्यवस्था के तहत खेलकूद की तैयारी की सुविधा प्रदान की जाती है। छात्र छात्राओं को बताया कि उच्च शिक्षा ग्रहण के मेडिकल तथा खेलकूद के माध्यम से छात्र अपना करियर बना सकते हैं। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव, टूर प्रभारी शैलेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सर्वेंद्र सिंह, सोनी कुमारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।