ghaziabad news शहर के 446 परिषदीय स्कूलों में नेट(निपुण एसेसमेंट टेस्ट) परीक्षा में शुक्रवार को कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने ज्ञान को ओएमआर शीट पर प्रदर्शित किया। नामांकित 45159 छात्रों में से 43225 छात्रों ने शुक्रवार को परीक्षा दी। करीब दो घंटे तक चली इस परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं में उत्साह देखते बन रहा था। परिषदीय स्कूलों में तीसरी बार निपुण टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। निपुण टेस्ट परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को जिले के 389 परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक के छात्रों ने यह टेस्ट दिया था। शुक्रवार को निपुण टेस्ट परीक्षा के दूसरे दिन जिले के 446 परिषदीय स्कूलों में यह परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में नामांकित 45159 छात्रों में से 43225 छात्रों ने शुक्रवार को निपुण टेस्ट देकर अपने ज्ञान का आकलन किया।इस परीक्षा में बच्चों के हिंदी, गणित, पर्यावरण, विज्ञान और सामाजिक विषय के ज्ञान को परखा गया। इस दौरान सभी बच्चों ने सोच समझकर उत्तरों को ओएमआर शीट पर भरा। परीक्षा में ओएमआर शीट पर बच्चों द्वारा दिए गए उत्तरों को पार्क अप से शिक्षकों द्वारा शीट को स्कैन कर राज्य परियोजना कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि शुक्रवार को निपुण परीक्षा के दूसरे दिन सभी विद्यालयों में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई। यह परीक्षा आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के ज्ञान का आकलन करना है। सबसे ज्यादा 98.4 प्रतिशत छात्रों की उपस्थित मुरादनगर ब्लॉक में रही। वही सबसे कम उपस्थित नगर क्षेत्र में रही जहां 93.3 प्रतिशत छात्रों ने ही परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग में कंट्रोल रूम भी बनाया गया था। ताकि अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसका जल्द निस्तारण कराया जाए।