एडवेंचर कैंप में छात्रों ने साहसी कारनामों से किया हैरान

Ghaziabad news : गुरुकुल द स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने एडवेंचर कैंप व नाइट कैंप का आयोजन किया गया। कक्षा 3वीं व 4वीं के बच्चों के लिए एडवेंचर कैंप तथा कक्षा 4 के बच्चों के लिए नाइट कैंप का आयोजन हुआ। एडवेंचर कैंप में बच्चों ने. मिक्की माउस बाउंसी, लाइंग फॉक्ड, बर्मा ब्रिज, बॉडी जॉबिंग, जिप लाइन, कमांडो नेट, वॉल क्लाइम्बिंग, वॉल जंपिंग आदि साहसिक गतिविधियां कर सभी को हैरान कर दिया।
नाइट कैंप में अनेक मनोरंजक गतिविधियाँ भी हुईं जिनमें बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया। कैंप का उदघाटन स्कूल के प्रिंसिपल गौरव बेदी ने किया।
उन्होंने कहा कि इस एडवेंचर कैंप का उद्देश्य प्रतियोगिता से भरे वर्तमान युग में बच्चोंं में शैक्षिक ज्ञान देने के साथ-साथ साहसी, शारीरिक व मानसिक रूप से दृढ़ बनाना भी है। इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है, जिससे सफलता का द्वार भी खुलता है। इन गतिविधियों संचालन प्रशिक्षकों एवं अध्यापकों के निर्देशन में किया गया।

यहां से शेयर करें