एसआरएम कॉलेज में छात्रों ने खेलों में दिखाई अपनी प्रतिभा

modinagar news  दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एसआरएम कॉलेज में 28वें स्थापन दिवस पर खेल प्रतियेगिताओं का आयोजन किया गया। दोणाचार्य अवार्डी क्रिकेट कोच डॉ. संजय भारद्वाज ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत मायने नहीं रखती, बल्कि यह मायने रखता है कि आप खुद को कितना निखारते हैं।
उन्होंने कहा कि “खेलों में हार-जीत मायने नहीं रखती, बल्कि यह मायने रखता है कि आप खुद को कितना निखारते हैं और हर दिन बेहतर बनने का प्रयास करते हैं।
डॉ. धौम्या भट्ट (डीन, आईक्यूएसी) ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन का आईना हैं-इसमें मेहनत, संघर्ष और सफलता, तीनों का मेल होता है।
इस मौके पर डीन डॉ. धौम्या भट्ट,नवीन अहलावत,आरपी महापात्रा, एस विश्वानाथन सहित अन्य मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें