muradnagar news दिल्ली मेरठ रोड स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज में सोमवार को सेवा पखवाड़ा के तहत विकसित भारत 2047 विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 9वीं से कक्षा 10वीं तक सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने रंगों व तूलिका के माध्यम से अपनी कल्पनाओं को पेंटिंग के जरिए उकेरा तथा विकसित भारत 2047 की रूप रेखा अपनी पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शित की। निबंध प्रतियोगिता में शिफा ने प्रथम, रिसब ने द्वितीय तथा अकसरा मलिक व शिफा इदरीशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
muradnagar news
पेंटिंग कंपटीशन में जया ने प्रथम, नार्शिस ने द्वितीय स्थान,शीतल व यशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया व सभी विजेताओं को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, कला अध्यापक व एनसीसी आॅफिसर डॉक्टर अमित कुमार, कल्पना आनंद, रविंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार यादव, रीना ,कुसुम, रोबिन कुमार ,जयंती मठपाल, शेष प्रताप, डॉक्टर पारुल अग्रवाल ,संजीव कुमार ,पुलकित अग्रवाल ,सोनम सिंह ,शिखा चौधरी, रितिका सिंह, चंदा यादव, रामकुमार शर्मा, प्रमोद कुमार ,सुनील कुमार ,सुमित कुमार, सुनील चौधरी,ताज मोहम्मद ,शिवकुमार ,मोहम्मद अशफाक ,दिनेश बाबू जी ,रिंकेश ,सचिन कुमार विकास त्यागी ,हेमलता शर्मा ,नीलम शर्मा, वर्षा , चंचल, पूजा शर्मा , आजाद ,दयाचंद ,नागेंद्र , राजेश मौजूद रहे।
muradnagar news