मोदीनगर। डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में बुधवार को पेंटिंग, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में‘देश और रेलवे में क्या अच्छा हो रहा है’ विषय पर पेंटिंग, निबंध एवं भाषण के माध्यम से छात्रों ने देश और रेलवे की उपलब्धियों के बारे में अपने विचार प्रकट किए।
यह भी पढ़े : सीएम मनोहर लाल बोले, हिंसा में 6 लोगों की हुई मौत, सौ से ज्यादा गिरफ्तार
कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने कहा कि राष्ट्र की उपलब्धियों को देखकर गर्व होता है, हम आम नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि सत्ता प्रतिष्ठानों से अलग हटकर राष्ट्र की बेहतरी के लिए कुछ काम करें और अपने राष्ट्र को एक मजबूत एवं स्वावलंबी राष्ट्र बनाने में सहयोग करें। निबंध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कक्षा 11 के आदित्य शाह प्रथम एवं शिवम दितीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में वर्ग में कक्षा 10 के अक्षय शर्मा प्रथम एवं कक्षा 11 के आदित्य अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता के इस वर्ग में कक्षा 10 के अक्षय वर्मा प्रथम एवं सागर द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में निबंध प्रतियोगिता में कक्षा सात के गौरव सूर्यवंशी प्रथम लक्की शर्मा द्वितीय, इसी वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में कक्षा सात के लक्की शर्मा प्रथम गौरव सूर्यवंशी द्वितीय तथा पेंटिंग जूनियर वर्ग में कक्षा आठ के विक्रांत प्रथम एवं सुमित द्वितीय स्थान पर रहे। विजेता छात्रों को 6 अगस्त 2023 कोसांसद सत्यपाल सिंह सम्मानित करेंगे। इस मौके पर महानंद सिंह, वर्षा चौधरी, डॉ० पूनम वशिष्ठ एवं रुमा चौधरी का विशेष सहयोग रहा।