modinagar news राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के खिलाड़ियों को डॉ केएन मोदी फाउंडेशन के चेयरमैन प्रोफेसर (डॉ) डीके मोदी ने ट्रैक सूट, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी से अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने बताया कि खिलाड़ी छात्रों ने अपने अपने वर्गों में अपने परिवार के साथ साथ अपने जनपद, मंडल और प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा से गौरवांवित किया। अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और अपने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने तथा राष्ट्र के विकास में योगदान देने की अपील की।
विदित हो कि विद्यालयी प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्रों (खिलाड़ियों) हर्ष , मयंक, (राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग) यश,रिशभ कराटे, राहुल, तुषार ,विवेक, तुषार खो खो, अक्षित तैराकी, निशांत एथलेटिक्स, आर्यन, विवेक दहिया, अर्णव भारद्वाज बैडमिंटन, जिगर अहिरवार टेबल टेनिस, चेतन, नमन, गगन फुटबॉल ने राष्ट्रीय/ प्रदेश स्तर की खेल में प्रतिभाग किया था।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक टीपी सिंह, आरके सिंह, दिनेश कुमार, योगेश शर्मा, लै० राजीव जॉगिड,गौरव त्यागी, राजगोपाल कसाना, राजीव कुमार ,अनिल कुमार, संजीव कुमार, राहुल त्यागी , सीमा सिंह ,डॉ नीतू, रूमा चौधरी, वर्षा चौधरी, शिवानी,नीता शर्मा, अनीता अग्रवाल,योगेंद्र कुमार, डॉ एके जैन, सुधीर शर्मा, नरेंद्र कुमार, धर्म वीर, अजय, सुशील, सतीश कुमार मौजूद रहे।
modinagar news