Modinagar news मुल्तानीमल मोदी कालेज मोदीनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग ने पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को पतंजलि योगपीठ वैलनेस सेंटर में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया।
विभाग के प्राध्यापक सौरभ पाल तथा डॉक्टर कुमुद्रणी ने किस प्रकार पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को आधुनिक शारीरिक शिक्षा के साथ जोड़कर स्वास्थ्य संवर्धन किया जा सकता है।
स्वामी आरोग्य देव, कटार सिंह भाटी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों का कहना था कि इस भ्रमण से उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ जो उनके भविष्य के करियर में उपयोगी सिद्ध होगा।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक कुमार अग्रवाल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग ने योग नेचर थैरेपी और प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दीपक कुमार अग्रवाल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग ने पतंजलि योगपीठ वैलनेस सेंटर योग मोदीनगर के प्रबंधक एवं स्टाफ का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Modinagar news

