छात्रों ने जमा फीस वापसी की मांग को लेकर पुलिस से की शिकायत

दादरी। कोतवाली क्षेत्र के एक नामी कॉलेज में बी-फार्मा की 2024- 25 का अप्रूवल नहीं आने के चलते छात्रों ने धरना प्रदर्शन के बाद प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है। दो साल बर्बाद होने एवं जमा की गई फीस वापसी की मांग की गई है। कोतवाली दादरी क्षेत्र के एक नामी कॉलेज में वर्ष 2024-25 बी-फार्मा में छात्रों ने प्रवेश लिया था। कॉलेज में फामेर्सी काउंसलिंग आॅफ इंडिया का अनुमोदन नहीं आया। छात्रों के प्रवेश करा फीस जमा करा ली गई। जिससे छात्रों के दो साल बर्बाद हो गए। इस मामले को लेकर 4 अगस्त 2025 को छात्रों ने कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन कर पीसीआई अप्रूवल पोर्टल की मांग की गई, लेकिन वह नहीं दिखा सके। सोमवार को छात्र अधिकार संघ के अध्यक्ष अरुण नागर के नेतृत्व में छात्र कोतवाली में पहुंचे। कॉलेज में जमा कराई गई फीस वापसी की मांग को लेकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी गई। साथ ही मांग की गई की कई बार आश्वासन मिलने के बाद कोई समाधान नहीं निकल पाया। अगर समय रहते छात्रों के डॉक्यूमेंट एवं फीस वापस नहीं की गई तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

 

यह भी पढ़िए : छात्रों ने जमा फीस वापसी की मांग को लेकर पुलिस से की शिकायत

यहां से शेयर करें