रामवीरसिंह इंस्टीट्यूट में छात्र छात्राओं को बांटे  स्मार्टफोन 

Firozabad news  :  मेजर रामवीर सिंह एजुकेशनल इंस्टिट्यूट बलीपुर में शनिवार को स्मार्ट फ़ोन वितरण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों में एसडीएम विवेक राजपूत , सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ. रामकैलाश यादव, अध्यक्ष सहकारिता समिति माडई अभिषेक यादव , जिला पंचायत सदस्य पति इं. रामब्रेश यादव  थे । इस अवसर पर अतिथियों ने 115 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया । इस अवसर पर एसडीएम ने छात्रों से कहा कि यह स्मार्टफोन सीखने में बहुत मदद करेगा । हमें इसका सदुपयोग करना है।  आज के समय ऑनलाइन हमे काफी कुछ सीखने को  मिल रहा है। इसलिए छात्र फोन का सही से प्रयोग करें । इस मौके पर प्रबंधक डॉ प्रताप सिंह यादव, योगेन्द्र सिंह, रूपेन्द्र सिंह, दिनेश बघेल, मोहर सिंह, अशोक कुमार आदि  मौजूद रहे।
यहां से शेयर करें