स्टूडेन्डों ने फैशन शो, संगीत गायन और हाईटेक नृत्य कर दिखाया जलवा

ghaziabad news राजकुमार गोयल इन्सी.आॅफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट गाजियाबाद में (आरकेजीआईटीएम) में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी ‘अरूनिमा-2024’ का भव्य आयोजन किया गया। स्टूडेन्डों ने फैशन शो,संगीत गायन और हाईटेक नृत्य कर जलवा दिखाया।
संस्थान के चेयरमैन दिनेश कुमार गोयल, वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, एडवाइजर डा लक्ष्मण प्रसाद, डायरेक्टर डा राकेश गोयल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एच0जी0गर्ग, डीन मनोरमा शर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और उन्हे कालेज में अध्ययन के साथ-साथ कल्चरल व टेक्निकल एक्टिविटीज में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।


फ्रेशर पार्टी अरूनिमा-2024 में अनेकों आकर्षक नृत्य और गायन प्रदर्शन मुख्य आकर्षक रहें। इसके अलावा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा, जिसमें मिस्टर फ्रेशर अमान खान, मिस फ्रेशर नन्दनी को मिला एवं मिस्टर परफेक्ट मंयक व मिस परफेक्ट पूजा, मिस्टर कॉफिडेंट अक्षय कुमार मिस कॉफिडेंट अंशिका सिंह, मिस्टर टैलेंट तरूण मिस टैलेंट हितेशी शर्मा को मिला। उनकी प्रतिभा, व्यक्तिव और आत्मविश्वास को खूब सराहा गया। अरूनिमा-2024 मे नए छात्रों के लिए एक नई शुरूआत का जश्न मनाया और छात्रों, संकाय और फैकल्टी स्टाफ के बीच संबंधों को और मजबूत किया, जिससे यह आयोजन सभी के लिए एक यादगार दिन बना।

यहां से शेयर करें