IMS NOIDA: सेक्टर-62 स्थित इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में पारंपरिक गीत-संगीत एवं ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों एवं छात्रों ने एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भंगड़ा एवं गिद्दा की मनमोहक प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भंगड़ा एवं गिद्दा की दी मनमोहक प्रस्तुति
संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत लोहड़ी पूजा से की गई, जिसमें आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी के साथ संस्थान के सभी स्टाफ एवं फैकल्टी मौजूद रहे। डॉ. सूरी ने प्रज्ज्वलित आग को मूंगफली, तिल, गजक का भोग लगाते हुए संस्थान के सभी स्टाफ, फैकल्टी एवं विद्यार्थियों को लोहड़ी के अवसर पर खुशहाल एवं सुख-मय जीवन की बधाई दी।
यह भी पढ़े: NEET EXAM: एमबीबीएस में दाखिला के नाम लेते थे 20 से 35 लाख
IMS NOIDA: वहीं हर्ष, उल्लास और समृद्धि के पर्व लोहड़ी पर आईएमएस परिवार के सभी सदस्यों ने बुराइयों के अंत का संकल्प लिया। साथ ही सभी ने एक दूसरे को मूंगफली, रेवड़ी, और गजक खिलाकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग प्रस्तुती दी गई। छात्रों ने भंगड़ा और गिद्दा किया।