ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि विद्यार्थियों को भी स्वच्छता से जोड़ा गया है। विद्यार्थी अपने व्यवहार में स्वच्छता को लेंगे तो हर शहर वासी स्वच्छता के प्रति जागरूक होगा। शहर से गंदगी दूर होगी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की प्रणाली को हर घर समझेगा। गीले कचरे से खाद बनाना, तथा रीयूज, रीसायकल, रिड्यूस को भी विद्यार्थी अपना रहे हैं। वह अपने-अपने घरों में अनुपयोगी वस्तुओं को कचरे में ना फेंक कर ट्रिपल आर मुहिम को अपना रहे हैं। 28 जनवरी को प्रीटेस्ट सभी चिन्हित 100 स्कूलों में कराया गया, 29 तारीख को स्कूलों की अध्यापिकाओं की ट्रेनिंग हिंदी भवन दी गई। 31 जनवरी को आॅनलाइन ट्रेनिंग भी दी गई। स्वच्छता की पाठशाला भी चिन्हित स्कूलों में प्रारंभ कराई गई। गाजियाबाद नगर निगम का स्वच्छता पाठशाला एक पायलट प्रोजेक्ट है। छठी सातवीं तथा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मंगलवार को 50 सरकारी तथा 50 प्राइवेट स्कूलों में स्वच्छता का फाइनल एग्जाम दिया, स्वच्छता की पढ़ाई में रुचि भी दिखाई दी।
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर हित में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं।
विद्यार्थियों के व्यवहार से बदलेगी शहर की सोच: मलिक
![](https://jaihindjanab.com/wp-content/uploads/2025/02/46-1.jpg)