meerut news चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। बीएड द्वितीय वर्ष के परिणाम ‘डिटेन्ड’ होने, मार्कशीट जारी न होने और गोपनीय विभाग की खिड़कियां तीन दिनों से बंद रहने से परेशान छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
छात्र नेता विनीत चपराना, पूर्व छात्रसंघ महामंत्री अंकित अधाना और भीम आर्मी छात्र सभा के पश्चिम प्रभारी शान मुहम्मद के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। छात्रों का कहना है कि मार्कशीट न मिलने से वे एलटी ग्रेड जैसी नौकरियों और पीजी प्रवेश से वंचित हो रहे हैं।
अंकित अधाना ने बीएड कॉलेजों पर आरोप लगाया कि कई संस्थानों ने प्रैक्टिकल के अंक विश्वविद्यालय को नहीं भेजे या प्रैक्टिकल कराए ही नहीं। वहीं, शान मुहम्मद ने दावा किया कि 600 से अधिक कर्मचारी होने के बावजूद छात्रों को हफ्तों इंतजार करना पड़ता है और बीएड सेल में दलाल सक्रिय हैं।
छात्रों ने अपनी प्रमुख मांगों में गोपनीय विभाग की खिड़कियां तत्काल खोलने, सात दिन के भीतर मार्कशीट जारी करने, बीएड छात्रों के लिए विशेष काउंटर, आवेदन ट्रैकिंग सुविधा, दोषी कॉलेजों पर कार्रवाई और स्पेशल बैक परीक्षा आयोजित करने की मांग रखी।
कुलसचिव अनिल कुमार यादव ने छात्रों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा, जबकि परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य से छात्रों ने स्पेशल बैक परीक्षा और जांच की मांग की। छात्रों ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा।
meerut news

