Umeed Sanstha Book Bank/Dadri News: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही उम्मीद संस्था, घिटोरनी के पुस्तक बैंक से कक्षा 12वीं (विज्ञान वर्गझ्रपीसीएम) की छात्रा पूजा को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की बहुमूल्य किताबें एवं सैंपल पेपर प्रदान किए गए।
पुस्तकें प्राप्त करते समय छात्रा पूजा ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वह इन पुस्तकों की मदद से कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर बच्चों ने भी उत्कृष्ट परिणाम लाने का संकल्प लिया।
छात्रा पूजा ने उम्मीद संस्था घिटोरनी और पुनीत गुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुनीत गुप्ता जैसे समाजसेवियों के नेक कार्यों और उच्च विचारों के कारण ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी कबड्डी लीग सीजन-2 की तैयारी शुरू, 25 दिसंबर से मुकाबले, नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर लगी बोलियां, 12 टीमें उतरेंगी मैदान में

