पीआरटी स्कूल में हुआ छात्र संसद व कन्या भारती का गठन 

firozabad news  प्रहलादराय टीकमानी सरस्वती इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में छात्र संसद तथा कन्या भारती का गठन विभाग प्रमुख आचार्य रामगोपाल भारद्वाज के निर्देशन में किया गया। कन्या भारती में प्रधानमंत्री नेहा यादव कक्षा 11वी तथा उप प्रधानमंत्री आरजू यादव चुनी गई। इसी प्रकार सेनापति शालू बघेल कक्षा 12वी तथा उप सेनापति अनुराधा कक्षा 8वी चुनी गई । छात्र संसद में प्रधानमंत्री इंटर के छात्र नमन उपाध्याय तथा उप प्रधानमंत्री हाईस्कूल के छात्र हर्ष कुमार तथा सेनापति कुणाल झा, उप सेनापति कृष्णा यादव क्लास 10 वी को चुना गया । समस्त छात्र संसद तथा कन्या भारती के पदाधिकारी को विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद्र दुबे ने शपथ ग्रहण कराकर अपने-अपने पदों का कर्तव्य बोध कराया। इस अवसर पर समस्त आचार्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
यहां से शेयर करें