ग्रेटर नोएडा । ग्रेनो वेस्ट की एस डिवाइनो सोसाइटी में गुरुवार की शाम 18वीं मंजिल के एक फ्लैट की बालकनी से सातवीं कक्षा का छात्र नीचे गिर गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े : अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डर के मालिक पर 90 लाख की ठगी का मामला दर्ज
बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में मनीष कुमार गिरी परिवार के साथ रहते हैं। वह एक कंपनी में इंजीनियर है, जबकि उनकी पत्नी सपना डॉक्टर है। पुलिस के मुताबिक मनीष कुमार का 12 वर्षीय बेटा विराट कक्षा सातवीं का छात्र था। गुरुवार की शाम मनीष किसी काम से बाहर गए थे, जबकि उनकी पत्नी सोसाइटी में नीचे घूम रही थी। इस दौरान उनका बेटा विराट बालकनी में खड़ा था। विराट अचानक जमीन पर आ गिरा। गंभीर रूप से घायल विराट को नजदीक के एक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस विराट के बालकनी से गिरने की जांच कर रही है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है।