कच्चे धागों से बंधा भाई बहन के प्रेम का मजबूत रिश्ता, हाजी अजलाल बर्नी 30 वर्षो से बंधवा रहे राखी
1 min read

कच्चे धागों से बंधा भाई बहन के प्रेम का मजबूत रिश्ता, हाजी अजलाल बर्नी 30 वर्षो से बंधवा रहे राखी

रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थनाएँ की, लेकिन ये ऐसा त्यौहार है जो लोगों को धर्म जाति से ऊपर उठकर मनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। कच्चे धागों से भाई बहन के प्रेम का मजबूत रिश्ता बन जाता है। इसका उदाहरण नोएडा में देखने को मिला। यहां प्रसिद्ध वकील एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी अजलाल बर्नी अपनी सनातनी बहन सीमा चतुर्वेदी से लगातार 30 वर्षो से राखी बंधवाकर राखी का पवित्र त्यौहार मनाते आ रहे है। कुछ भी हो जाए लेकिन वो बहन सीमा से राखी बंधवाना कि साल भी मिस नही करते। हाजी अजलाल बर्नी ने कहा की यह त्यौहार किसी विशेष धर्म का नहीं बल्कि बहन-भाई के पवित्र प्रेम के प्रतीक है। इस पावन पर्व रक्षाबंधन पर हम सभी देशवासी सभी बहन-बेटियों की रक्षा का संकल्प लें तभी इस पर्व की प्रासंगिकता सिद्ध होगी।

यह भी पढ़े : UP News: रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों के लिए की ईश्वर से प्रार्थनाएं, बांधे रक्षा सूत्र

 

यहां से शेयर करें