Greater Noida: थाना जारचा क्षेत्र अंतर्गत गांव छोलस में हुई मूर्ति खंडित मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। जारचा एसएचओ अमित खारी, चौकी इंचार्ज अमित यादव और दो बीट कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया जांच में चारों को लापरवाही का दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है।
सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने की थी कोशिश
छोलस गांव में मंदिर के अंदर मूर्ति खंडित करने के पीछे सौहार्दपूण माहौल बिगाड़ने की कोशिश थी। सूचना मंदिर के पुजारी द्वारा पुलिस को दी गई थी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नई मूर्ति स्थापित करवाई थी। अधिकारियों के प्रयास से स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया था और किसी भी तरीके की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी। घटना से सबक लेते हुए लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।
यह भी पढ़े : Noida: प्राधिकरण का नाला खोदते समय बिजली का तार टूटा, करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत