आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बैठक कर बनाई रणनीति

Modinagar news: विधानसभा महासचीव प्रविन्दर पट्टी के नेतृत्व में शनिवार को ग्राम पट्टी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बैठक कर रणनीति बनाई।
चौधरी युगराज सिंह और विधानसभा अध्यक्ष देववृत धामा ने भी बैठक में भाग लिया।
लोकसभा बागपत के प्रभारी मनोज चौधरी की विधानसभा मोदीनगर में यह पहली बैठक रही,सबसे पहले देववृत धामा ने सभी कार्यकतार्ओं का परिचय कराया फिर सभी ने चुनाव की तैयारीयों से सम्बंधित विचार रखे।

Modinagar news

जिला गाजियाबाद के अध्यक्ष फैसल हुसैन ने विधानसभा की टीम पर भरोसा जताते हुए प्रभारी से वादा किया कि मोदीनगर से हर हाल में गठबंधन को विजय मिलेगी, जाट बाहुल्य गांव पट्टी में कार्यक्रम में ग्रामीणों से पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रमेश प्रजापति व प्रदेश सचिव शिक्षाविद कालूराम धामा ने वर्तमान की भाजपा सरकार के क्रिया कलापों, नियत व नियति पर चर्चा की फिर लोकदल के इंडिया को छोड़ने के बाद जाटों का मिजाज जानने की कोशिश की। सभी ने एक सुर में कहा कि अब किसी कीमत पर बिना विचारधारा की पार्टी को वोट नहीं देनी,
बैठक को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बड़ौत शौकीन्दर पहलवान, नगर अध्यक्ष सचिन दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधन किया।

Modinagar news

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गफ्फार तोमर, नवनीत तोमर, मुस्तफा चौधरी, फिरोज चौहान, सालीम तोमर, जावेद मास्टरजी तोड़ी, फारुख मलिक, नूरदिन, परवेज तोड़ी, अकरम, साजिद, ओमबीर सिंह, सुखबीर सिंह, मुन्नीलाल, राजकुमार राजू ठेकेदार, कँवरपाल मास्टरजी, बेगराज सिंह, प्रेम सिंह, नरेश, मनोज, गौरव, दुष्यंत, मोनू, बिट्टू, राहुल, ब्रजवीर सिंह, कृष्णपाल, राजीव, हरिओम, सुभास शर्मा मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें