Gujarat Election: सूरत में केजरीवाल के रोड़ शो में पथराव, पुलिस ने नकारा
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सूरत में रोड शो किया। इस दौरान केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके रोड शो पर पथराव किया गया। उन्होंने कहा कि अगर 27 साल भाजपा थोड़ा काम कर लेती तो मुझ पर पत्थर फेंकने की जरूरत नहीं पड़ती। पुलिस ने रोड़ शो पर पथराव की बात को नकार दिया है।
पुलिस ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की रैली के दौरान पथराव की कोई घटना नहीं हुई। रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई। केजरीवाल की रैली के दौरान एक आदमी ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहा था, उसे हिरासत में लिया गया है। केजरीवाल के इन आरोपों को चुनावी स्टंट बताया जा रहा है।
पत्थरबाज़ BJP!
अभी मैं आ रहा था तो इन्होंने मुझ पर पत्थर फेंके।मेरा क्या कसूर?
अगर 27 साल कुछ काम कर लेते तो मुझ पर पत्थर फेंकने की ज़रूरत नहीं पड़ती
इनका नेता कहता है-हम केजरीवाल के पैर तोड़ देंगे,आंख फोड़ देंगे क्योंकि मैं School-Hospital की बात करता हूँ
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/xmiZcgsk35
— AAP (@AamAadmiParty) November 28, 2022