Stock Market: बिकवाली के दबाव में टूटा बाजार, निवेशकों के 2.39 लाख करोड़ डूबे
Stock Market: नई दिल्ली। मंगलवार की मामूली मजबूती के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त दबाव की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुए। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली मजबूती के साथ हुई। दिन के पहले घंटे के दौरान खरीदारी का हल्का जोर बनता हुआ भी नजर आया। लेकिन सुबह 10:30 बजे के बाद से ही बाजार पर बिकवालों का कब्जा हो गया।
Stock Market:
लगातार हो रही बिकवाली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी से गिरते चले गए। जोरदार बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 66 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया। इसी तरह निफ्टी ने भी 19,700 अंक के स्तर से नीचे जाकर आज के कारोबार का अंत किया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत और निफ्टी 0.71 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। चौतरफा बिकवाली के कारण निफ्टी का बैंक इंडेक्स 520.80 में अंक यानी 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में भी जमकर बिकवाली होती रही। इसके अलावा रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयर भी लगातार दबाव में कारोबार करते रहे। फार्मास्यूटिकल को छोड़ कर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
Stock Market:
आज बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 321.43 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 323.82 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,843 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,456 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,245 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 142 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। एनएसई में आज 2,096 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 683 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान और 1,413 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 4 शेयर बढ़त के साथ और 26 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 45.65 अंक की मजबूती के साथ 66,473.74 अंक के स्तर पर खुला। पहले 1 घंटे के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक मामूली बढ़त के साथ 66,475.27 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक लगातार लुढ़कता गया। आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 585.99 अंक का गोता लगा कर 65,842.10 अंक के स्तर पर आ गया था। दिनभर की खरीद-बिक्री के बाद सेंसेक्स 551.07 अंक की कमजोरी के साथ 65,877.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 8.95 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19,820.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई हल्की खरीदारी के कारण ये सूचकांक उछल कर 19,840.95 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इसमें लगातार गिरावट आई चली गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 140.40 की कमजोरी के साथ 19,671.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 3.16 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.41 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.95 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 1.46 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस 2.80 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.78 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.61 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.51 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 1.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:- PIA News: कंगाली की कगार पर पाकिस्तान, ईंधन खत्म, 24 उड़ानें रद्द
Stock Market: