Stock Market: वैश्विक दबाव में लुढ़का घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

Stock Market:
  • निवेशकों को 1 दिन में ही 5.22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Stock Market:  नई दिल्ली। वैश्विक दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार आज बड़ी गिरावट का शिकार हो गया। लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार ने लाल निशान में कारोबार का अंत किया। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में लिवाली के सपोर्ट से कुछ देर के लिए शेयर बाजार रिकवरी करके हरे निशान में भी आया, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में जोरदार गिरावट आ गई। सेंसेक्स आज कुछ देर के लिए 81 हजार अंक से भी नीचे लुढ़क गया। इसी तरह निफ्टी भी 25 हजार अंक के नीचे आ गया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.24 प्रतिशत और निफ्टी 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

Stock Market:

आज दिन भर के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। पूरे दिन की खरीद बिक्री में ऑटोमोबाइल, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम, मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह एफएमसीजी, मेटल ओर आईटी इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज चौतरफा बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.41 प्रतिशत टूट कर बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 460.46 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 465.68 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,034 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,412 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,534 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 88 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,412 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 629 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,783 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 4 शेयर बढ़त के साथ और 26 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान में और 43 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 30.08 अंक की कमजोरी के साथ 82,171.08 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने से ये सूचकांक रिकवरी करके हरे निशान में 82,254.79 अंक तक पहुंच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही बाजार पर मंदड़ियों ने अपना दबाव बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से सेंसेक्स पहले 82 हजार अंक के स्तर से और फिर 81 हजार अंक के स्तर से भी नीचे फिसल कर 1,219.23 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 80,981.93 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे में खरीदारी का सहारा मिलने पर ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 200 अंक की रिकवरी करके 1,017.23 अंक की गिरावट के साथ 81,183.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market:

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 51.40 अंक टूट कर 25,093.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 75 अंक की रिकवरी करके 23.65 अंक की मजबूती के साथ हरे निशान में 25,168.75 अंक तक पहुंच गया। हालांकि पहले घंटे के कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण निफ्टी 25 हजार अंक के स्तर से नीचे गिर कर 343.80 अंक की कमजोरी के साथ 24,801.30 अंक तक पहुंच गया। इस बड़ी गिरावट के बाद आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने निचले स्तर से करीब 50 अंक की रिकवरी करके 292.95 अंक की कमजोरी के साथ 24,852.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

निगम के कोष में सालाना होग 14 करोड़ का इजाफा

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स 1.09 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.79 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 0.33 प्रतिशत और एलटी माइंडट्री 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4.43 प्रतिशत, बीपीसीएल 2.37 प्रतिशत, आईटीसी 1.86 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.89 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 1.85 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Paris Paralympics: भारत को मिला 26वां पदक, प्रवीण कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में जीता स्वर्ण

Stock Market:

यहां से शेयर करें