भारत में कहा जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पीछले पांच दिनों में शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों को ज़ोर का झटका लगा है। निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूब चूके हैं। दरअसल, सोमवार से लेकर शुक्रवार तक पूरा सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए बुरे समय की तरह रहा है। पिछले 5 दिनों के दौरान सेंसेक्स में करीब 2200 अंकों की गिरावट आई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 604 अंक टूटकर 83,576 और निफ्टी 193 अंक गिरकर 25683 लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में भी 435 अंकों की गिरावट आई।
बीएसई टॉप 30 शेयरों में 21 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, तो 9 शेयर हरे निशान पर थे। पिछले पांच कारोबारी दिनों के दौरान सेंसेक्स में 2186 अंकों की बड़ी गिरावट आई है। वहीं एनएसई निफ्टी में 2.5 फीसदी की गिरावट रही है। इस भारी गिरावट के कारण लगातार पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई के मार्केट कैप में 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट रही।
बड़ी गिरावट के कारण
बताया जा रहा है कि इस बड़ी गिरावट के कारण बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई। यह बिकवाली मुख्य रूप से रूस से तेल आयात करने वाले देशों के खिलाफ अमेरिकी व्यापारिक कार्रवाइयों में बढ़े टेंशन के कारण हुआ है।
5 दिन में 13 लाख करोड़ साफ
बीएसई के मार्केट कैप के आधार पर मापी गई निवेशक संपत्ति पिछले सत्र के 472.25 लाख करोड़ रुपये से घटकर 467.87 लाख करोड़ रुपये रह गई, जिसमें 4.38 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस तरह से पिछले 5 सत्रों में यह आंकड़ा 13.37 लाख करोड़ रुपये कम हुआ है।
Read Also: Noida News: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, इस तरह करता था बच्चे से बाइक चोरी

