सुंदर भाटी गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ-पुलिस को झेलनी पड़ी ये मुसीबत

सुंदर भाटी गैंग में सक्रिय भूमिका निभाने वाले और शार्प शूटर दनकौर के गांव जुनेदपुर की मढैया निवासी संदीप नगर को पुलिस ने देर रात ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच गिरफ्तार कर लिया। संदीप को गिरफ्तार करने पहुंची स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और ग्रेटर नोएडा पुलिस को ग्रामीणों की फायरिंग और पथराव जैसी मुसीबत का सामना करना पड़ा। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने पथराव कर एसटीएफ की गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस पर गोलियां भी चलाई। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने संदीप नागर को गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने आसपास की खेतों में छुपकर अपने आप को सुरक्षित किया। संदीप पर 30 से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, रंगदारी, वसूली, अपहरण आदि के मामले शामिल हैं।

धमकी देने व रंगदारी मांगने का आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप नागर और उसके पुत्र पुनीत उर्फ आशू उर्फ आशीष के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगने के आरोप में वर्ष 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ था। पिता पुत्र दोनों तभी से फरार चल रहे थे। न्यायालय ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के साथ-साथ धारा -82 की कार्रवाई के निर्देश दिए थे ।

यह भी पढ़ें: जब मां से पूछा जाएगा कि बच्चा कहां पैदा हुआ, जवाब मिलेगा डिवाइडर पर, जानिए पूरी कहानी

ग्रामीणों के भारी विरोध
इससे पहले पुलिस संदीप को गिरफ्तार करने जाती थी तो तब- तब उसको ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ता था। इस बार संदीप की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ की स्थानीय इकाई को सौंप गई। एसटीएफ ने शुक्रवार की देर रात थाना ईकोटेक -1 और आसपास के अन्य थानों का पुलिस बल लेकर गांव में संदीप के ठिकाने पर दबिश दी। इसकी भनक जब संदीप के समर्थक ग्रामीणों को हुई तो वह पुलिस पार्टी पर हमलावर हो गए। ग्रामीणों ने एसटीएफ की गाड़ी पर पथराव कर दिया और आसपास के घरों से एसटीएफ के साथ-साथ पुलिस बल पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। अन्य थानों की पुलिस बल को भी सूचना दी गई । जिसके बाद पुलिस ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया।

विरोध के बीच बदमाश को गिरफ्तार कर लाई पुलिस
गिरफ्तारी करने के दौरान भारी विरोध के बीच आखिरकार संदीप नागर को गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात तक पुलिस ने गांव को घेर रखा है । पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है जिन लोगों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया है। इसके साथ-साथ संदीप नगर के समर्थकों की तलाश में भी दबिश दी जा रही है। देर रात तक पुलिस में गांव की घेराबंदी कर रखी थी। एडीपीसी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि संदीप नगर लंबे समय से वांछित चल रहा था। भारी विरोध के बीच उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पुलिस की बड़ी सफलता है।

यहां से शेयर करें