राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही:अनिल कुमार 

Ghaziabad news   पोवार  कनक ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को खुर्राट 11 और राइडर्स के बीच खेला गया, खुर्राट 11 ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर 2 लाख रुपये नकद और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।  राइडर्स टीम को उपविजेता के रूप में 1 लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।
प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री अनिल कुमार कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही है। आरएलडी हमेशा से खेलों व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता आया है।
पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने तो अपनी सांसद निधि भी खेलों के लिए समर्पित की है। आयोजक प्रदीप उज्ज्वल और रविन्द्र उज्ज्वल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को न केवल खेल के प्रति उत्साहित करती हैं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सकारात्मक नेतृत्व की भावना भी विकसित करती हैं।
इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ज्वल,वरिष्ठ अधिवक्ता, आरएलडी  प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष  रविकांत चड्ढा, प्रदेशाध्यक्ष बीरपाल मलिक, राजीव बालियान,रामपाल सिंह,अरुण दहिया, अक्षय सिसोदिया,पूजा राजपूत,हिमांशु चौधरी,  अमित सांगवान मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें