थाना प्रभारी निलंबित, बदमाशों पर 25-25 हजार का ईनाम
meerut news बहसुमा क्षेत्र में गोलू और कालू गैंग के बीच हुई गैंगवार मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। 19 अगस्त को राहवती कौल मार्ग स्थित पुलिया के पास दोनों गैंग में करीब 50 राउंड फायरिंग हुई थी और दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया था। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कठोर निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी लोकेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि गैंगवार में शामिल दोनों गैंग के बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। कालू गैंग के अभिषेक उर्फ पोलार्ड, मिथुन उर्फ मयंक, दीपांशु और अतुल भाटी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जबकि पुलिस ने पांचवें बदमाश विनीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले गोलू गैंग के सरगना शिवम उर्फ गोलू के पिता सुभाष समेत पांच आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। गैंगवार की गूंज लखनऊ तक पहुंची, जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने बदमाशों की कुंडली खंगालने और जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
meerut news

