Noida: जेएसएस बिल्डर का कार्यालय बकाया न चुकाने पर सील

नोएडा । जिला प्रशासन ने आठ करोड़ का बकाया न चुकाने पर जेएसएस बिल्डर का कार्यालय सील कर दिया गया। इसके अलावा ला रेजेडेंशिया के तीन निदेशकों के खिलाफ वारंट जारी किए। जिला प्रशासन की बाकी बकायेदार बिल्डर के खिलाफ भी कार्रवई जारी है।
एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने बताया कि जेएसएस बिल्डर पर रेरा का आठ करोड़ से अधिक का बकाया है। बिल्डर को बकाया चुकाने के लिए अनेक बार नोटिस जारी किए गए और उसके कार्यालय पर मुनादी भी कराई गई। इसके बावजूद उसने बकाया चुकता नहीं किया। इस पर अब बिल्डर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 स्थित कार्यालय को सील कर दिया गया है। कंपनी के मालिकों की तलाश की जा रही है। वहीं, महागुन बिल्डर की ओर से बकाये के तौर पर एक करोड़ का चेक जमा कराया गया।

यह भी पढ़े : बिजली व्यवस्था में सुधार व लटकतें तारों से निजात दिलाएं ऊर्जा मंत्री: रवि शर्मा

ला रेजेडेंशिया के तीन निदेशकों के खिलाफ वारंट जारी
एसडीएम दादरी ने बताया कि ला रेजेडेंशिया बिल्डर पर भी रेरा का दो करोड़ से अधिक का बकाया है। नोटिस जारी करने और मुनादी के बाद भी बिल्डर ने इसका भुगतान नहीं किया। जिला प्रशासन की टीम उसके कार्यालय को पहले ही सील कर चुकी है और अब ग्रुप के तीनों निदेशकों पंकज जैन, कुलभूषण राय बजाज और मुकेश कुमार राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। उन्हें तलाशने के लिए राजस्व की टीमें उनके ठिकानों पर दबिशें दे रही हैं। उन्हें शीघ्र हिरासत में लिया जाएगा।

यहां से शेयर करें