श्रीकांत तिवारी हर आम आदमी की तरह

The Family Man 3 News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेयी की जोड़ी जल्द ही छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। राज एंड डीके के निर्देशन में बनी हिट जासूसी थ्रिलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन में जयदीप अहलावत मनोज बाजपेयी के श्रीकांत तिवारी के सामने नए एंटागोनिस्ट की भूमिका निभाएंगे। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दोनों सितारों ने सीरीज को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की।

जयदीप अहलावत ने 2025 को अपना ‘ड्रीम ईयर’ बताया। साल की शुरुआत ‘पाताल लोक 2’ से हुई और अब ‘द फैमिली मैन 3’ के साथ खत्म हो रही है। प्राइम वीडियो के साथ इसे ‘होमकमिंग’ बताते हुए जयदीप ने कहा, “मनोज बाजपेयी मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उनके साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है।” इस सीजन में श्रीकांत तिवारी फरार हो जाते हैं, जबकि निम्रत कौर स्टाइलिश लेकिन क्रूर खलनायिका ‘मीरा’ के रोल में नजर आएंगी।

दूसरी ओर, मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी से अपनी निजी जुड़ाव की बात कही। उन्होंने कहा, “श्रीकांत हर आम आदमी का प्रतिनिधित्व करता है। उसमें ताकत, कमजोरियां और भावनाएं सब कुछ है, जो दर्शकों को अपनी लगती हैं।” 2025 को फुलफिलिंग ईयर बताते हुए मनोज ने अपनी अन्य परियोजनाओं जैसे ‘द फेबल’ और ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ का जिक्र किया।

‘द फैमिली मैन 3’ 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी। राज एंड डीके की इस सीरीज में एक्शन, सस्पेंस और फैमिली ड्रामा का तड़का दर्शकों को बांधे रखेगा। जयदीप और निम्रत जैसे पावरफुल विलेन के साथ यह सीजन पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होने का वादा कर रहा है।

यहां से शेयर करें