सपा का सीधा आरोपः मुस्लिम वोट काटने की साजिश कर रहा प्रशासन

नोएडा । गौतमबुद्ध नगर में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तेजी से जारी है। इसी संबंध में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने एक बैठक की। इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जानबूझकर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) और विशेषकर मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं।

राजकुमार भाटी का दावा
राजकुमार भाटी ने दादरी की नई आबादी में आयोजित एक अन्य बैठक में भी यही बात दोहराई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अल्पसंख्यक वोटों को निशाना बना रही है और जानबूझकर उनके नाम मतदाता सूची से हटा रही है। भाटी के अनुसार, जिन सेक्टरों में भाजपा के मतदाता हैं, वहां फर्जी वोट नहीं काटे जा रहे हैं, जबकि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मतदाताओं के घरों तक फॉर्म भी नहीं पहुंचाए जा रहे हैं।
सपा अपने बनाए बीएलए
इन आरोपों के मद्देनजर, समाजवादी पार्टी ने अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के माध्यम से कार्य करने का निर्णय लिया है। सपा के 25 नेताओं की एक टीम मतदाता सूची के साथ घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्य का सत्यापन करेगी। विशेष रूप से मुस्लिम बहुल बूथों पर, पार्टी के एजेंट घर-घर जाकर यह जांचेंगे कि किन लोगों के फॉर्म अपलोड हुए हैं और किनके नहीं। वे मतदाता सूची संशोधन से संबंधित पूरा कार्य करेंगे और यदि किसी व्यक्ति ने फॉर्म नहीं भरा है, तो उसे भी भरवाने में मदद करेंगे।

 

यह भी पढ़े : नोएडा गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास धू धूकर जली गाड़ी, 20 मिनट में पाया काबू

 

यहां से शेयर करें