सपा का प्राधिकरण पर बड़ा आरोप: किसानों के मुद्दे हल करने की बजाय लटकाए जा रहे
1 min read

सपा का प्राधिकरण पर बड़ा आरोप: किसानों के मुद्दे हल करने की बजाय लटकाए जा रहे

Noida News। समाजवादी पार्टी ने सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर कैम्प कार्यालय में रविवार को नोएडा विधानसभा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। सपा प्रदेश सचिव चौधरी जयकरण सिंह व सपा० नोएडा के संस्थापक सदस्यो में वरिष्ठ नेता प्रधान भीष्म यादव , सपा० के पूर्व महासचिव व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बैठक में भाग लिया। ठॉ. बबलू चौहान ने कहा कि किसानों के मुद्दे एवं नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र में प्राधिकरण की तरफ से विकास के नाम पर सौतेला व्यवहार व अनदेखी की जा रही है, सिवरेज व्यवस्था डैमेज  हो गई है, गन्दगी रास्तों पर बह रही है, गांवों के रास्ते में सीसी रोड़ टूटे हुए व गड्डे हो गए है,आम जन मानस की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
वरिष्ठ नेता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से लोग अब ऊब चुके हैं ,सरकारी विभागों में कोई सुनवाई नहीं होती ,अब सभी समाजवादी साथीयों को जनता के बीच में रहकर उनकी आवाज लखनऊ तक पहुंचानी है । चौधरी जयकरण सिंह ने कहा कि हमें भारत के संविधान व जनता के हितों के लिए आवाज बुलंद करते रहना है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सपा प्रदेश सचिव चौधरी जयकरण सिंह, वरिष्ठ नेता भीष्म यादव, वरिष्ठ नेता राघवेंद्र दुबे, विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर बबलू चौहान, उपाध्यक्ष प०राणा मुखर्जी, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, महासचिव किरण पाल अवाना, महानगर उपाध्यक्ष महकार सिंह तंवर, बिरेंद्र यादव पहलवान,विपिन चौहान, बिल्लु शैफी,  मोहित कुमार मोगली,गुड्डू चौधरी, सन्तोष चौटाला,महौमद यामीन, सन्तोष यादव, सतेन्द्र कुमार, सुरेश यादव,बाबू प्रधान,नीर अवाना, प्रद्युमन यादव और नरेश यादव आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े : UP News: देवबंद में 36 बीघा सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने को प्रशासन गंभीर

यहां से शेयर करें