नशा मुक्ति के लिए बैनर, पोस्टर और होर्डिंग से फैलाएं जागरूकता:एडीएम सिटी
ghaziabad news एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को एडीएम सिटी कार्यालय में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एनसीओआरडी) की बैठक का आयोजन किया गया।
एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने निर्देश दिए कि जनपद में नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता अभियान चलाये जाए। ड्रग के विरोध में मार्च/दौड़/रैली निकाली जाए। एसएमएस, बैनर्स, पोस्टर्स, होडिंर्गों आदि से प्रचार-प्रसार किया जाए। नशा विरोधी जगरूकता अभियान के तहत जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाए तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
स्कूल कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। एलईडी डिस्पले के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए सूक्ष्म वीडियो/आॅडियों क्लिप्स के माध्यम से जागरूक किया जाए। इस मौके पर पुलिस विभाग, अर्थ सांख्यिकी विभाग, कृषि विभाग, जीआरपी, परिवहन, वन विभाग, यातायात, आबकारी विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी /प्रतिनिधि मौजूद रहे।