प्राथमिक विद्यालय में नुक्कड़ नाटक से शिक्षा के प्रति फैलाई जागरूक

Ghaziabad news :  मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर प्रथम ने शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर प्रथम में इन कलाकारों द्वारा जन समुदाय को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जन समुदाय को इसके विषय में अवगत कराने के लिए गांव भर में मुनादी एवं फोन से सूचना दी गई थी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीम ने लोगों को सरकारी विद्यालयों में प्राप्त होने वाली समस्त सुविधाएं, शिक्षा से संबंधित समस्त मोबाइल ऐप जैसे दीक्षा एप,रीड अलांग ऐप, समर्थ ऐप आदि के विषय में विस्तार से समझाया। बालिका शिक्षा को प्रोन्नत करने के लिए नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बालकों से कम नहीं है अत: बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी,ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव, शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री कनक सिंह, अर्चना, मृदुला अग्रवाल, रिचा,रीनू, रुचिका, अर्चना यादव, नवीन कुमार, सुमित मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें