Melbourne : अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) के बहिष्कार की धमकी वापस ले ली है और खुद को इस टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के 2023-24 (T20 Franchise Tournament 2023-24) सत्र के लिए उपलब्ध रखा।
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के विरोध में ऑस्ट्रेलिया (Australia) इस वनडे श्रृंखला से हट गया था। पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला से हटने के फैसले के बाद राशिद ने इस साल जनवरी में बीबीएल का बहिष्कार करने की धमकी दी थी।
इसे भी पढ़ें :- women’s asian hockey : महिला एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर, मलेशिया से भिड़ेंगी भारतीय टीम
Sports News:
राशिद ने तब कहा था, ‘अगर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से खेलने में परेशानी है तो फिर मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को असहज नहीं करना चाहता हूं। इसलिए मैं इस प्रतियोगिता में अपने भविष्य को लेकर गंभीरता से विचार करूंगा।’
Sports News:
रिपोर्ट में कहा गया है कि राशिद के अलावा अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और इजहार उल हक नावीद के नाम भी सूची में शामिल हैं। बीबीएल सात दिसंबर से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। राशिद बीबीएल के पिछले छह सत्र से एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड (Australian Associated) प्रेस के अनुसार इस 24 वर्षीय स्पिनर का नाम बीपीएल के ड्राफ्ट में विदेशी खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची में शामिल है।