मोदीनगर। एसआरएम इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नेशनल लेवल स्पोर्ट्स मीट खेल 2 के 23, खेलों भी और सीखो भी का आयोजन किया गया। स्पोटर्स मीटका शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर आॅफ पुलिस रवि कुमार, एसआरएमआईएसटी के रजिस्टर डॉ एस पुन्नू स्वामी, एसआरएमआईएसटी एनसीआर कैं पस के निदेशक डॉ संजय विश्वनाथन, प्रोग्राम के संयोजक एवं डीन केंपस लाइफ डॉक्टर नवीन अहलावत, डीन एडमिशन डॉक्टर आर पी महापात्रा , डीन मैनेजमेंट डॉक्टर एनएम मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में अतिथियों ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए खेल का महत्व समझाया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ नवीन अहलावत ने सभी का स्वागत करते हुए छात्रों को शारीरिक और मानसिक विकास में खेल की उपयोगिता पर जोर दिया।
यह भी पढ़े : Ghaziabad News:अब माह में चार दिन मनेगा PM सुरक्षित मातृत्व दिवस
संस्थान के डॉयरेक्टर डॉ संजय विश्वनाथन ने छात्रों को खेल के जरिए व्यक्तिगत विकास व समाज में जन भागीदारी पर जोर दिया। रजिस्ट्रार डॉ एस पुन्नू स्वामी ने एसआरएम में छात्रों के खेल प्रदर्शन को गिनाते हुए छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी दी। मुख्य अतिथि रवि कुमार ने खेलों की उपयोगिता के बारे में छात्रों को अवगत कराया और और बताया कि खेल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास में भी बहुत योगदान देता है ।उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया एवं कहा अच्छा खेल से अपने संस्थान और इस देश का नाम रोशन करें । यह प्रोग्राम 3 दिन तक चलेगा। जिसमें लगभग 1000 छात्र भाग लेंगे इस मौके पर सदस्य डॉक्टर धौम्या भट्ट, डॉक्टर गरिमा पांडे, डॉ पल्लवी जैन, डॉक्टर आंचल मिश्रा तथा मीडिया प्रभारी डॉ नितिन धामा का योगदान रहा।