खेल प्रतियोगिताएं निष्कलंकता, नैतिकता, और दिल से खेलने का संदेश देती हैं : चौधरी योगेंद्र सिंह

muradnagar news :  दिल्ली मेरठ रोड स्थित स्थित पूर्णज्ञानांजलि इंटरनेशनल स्कूल में हो रहे सीबीएसई क्लस्टर 19 फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 के तीसरे दिन स्कूलों में कांटे की टक्कर हुई। जिनमें के. एन. मोदी ग्लोबल मोदीनगर ने सिटी वोकेशनल मेरठ को एक ,जीरो से हराया । स्टेप बाय स्टेप नोएडा ने सेंट मैरी संभल को तीन ,जीरो से हराया । प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा ने रेनबो स्कूल सहारनपुर को तीन ,जीरो से शिकस्त दी । सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल मेरठ ने सेंट थॉमस स्कूल इंदिरापुरम को चार, दो से मात दी। एस.जी.आर.आर. कोटद्वार और डी.पी.एस. एन.टी.पी.सी .के मुकाबले में डी.पी.एस एन.टी.पी.सी पांच चार से हार गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुभाष तेवतिया ने कहा कि खेल के माध्यम से हम स्वस्थ जीवनशैली को प्रमोट कर सकते हैं। और तनाव से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर पूर्णज्ञानांजलि ग्रुप के अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं निष्कलंकता, नैतिकता, और दिल से खेलने का संदेश देती हैं। जो हमारे समाज में महत्वपूर्ण हैं। खेल के माध्यम से हम सामाजिक मिलनसर को स्थापित कर सकते हैं और विभिन्न वर्गों और समुदायों के लोगों के बीच सद्भावना को बढ़ावा दे सकते हैं। प्रधानाचार्या साधना चौधरी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं आत्मसमर्पण, परिश्रम, और संघर्ष का महत्व सिखाती हैं, जो हमारे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में महत्वपूर्ण हैं। विद्यालय की चेयरपर्सन मंजू देवी ने ने वक्ताओं एकता गौतम, दीक्षा त्यागी, कुंज शर्मा ,और इशांत शर्मा की भी सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

muradnagar news :

यहां से शेयर करें