Sport News: देहरादून। हरिकेन ने गुरुवार को यहां महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे क्वार्टरफाइनल में सुपरकिंस को 83 रन से हराकर अंतर सचिवालय टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
Sport News:
इस मुकाबले में हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 09 विकेट पर 166 रन बनाए। हरिकेन की ओर से अनुज चमोली ने 32 और विनोद शर्मा ने 31 रन बनाए, वहीं, सुपरकिंग्स की ओर से शैलेन्द्र राणा ने 3 और नवीन रावत ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरकिंग्स की टीम 17.2 ओवरों में 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। किंग्स की ओर से सुनील दास ने सर्वाधिक 30 और अमीन सिंह ने 17 रन बनाए। हरिकेन की ओर से आशीष ने 03 और जसपाल भंडारी ने 2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच विनोद शर्मा को दिया गया, जबकि फाइटर ऑफ द मैच शैलेन्द्र राणा को मिला।
Sport News: