शाहजहांपुर पहुंचे सपा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पत्रकारों से दो टूक कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 6 सीटों को छोड़ने का आश्वासन दिया था मगर एक भी सीट नहीं छोड़ी। अखिलेश ने संकेत दिए कि दिल्ली के गठबंधन पर सपा भी यही व्यवहार करेगी। इसका मतलब ये हुआ कि अब कांग्रेस से दिल्ली में बदला लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Jewar Airport: डिप्टी सीएम ने किया जेवर एयरपोर्ट की साइट का निरीक्षण
दरअसल आज, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सपा को मध्यप्रदेश में धोखा दिया है। सपा भी दिल्ली में कांग्रेस के साथ वैसा ही व्यवहार करेगी।
अखिलेश ने संकेत दिए कि दिल्ली के गठबंधन पर सपा भी यही व्यवहार करेगी। अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खां और उनके परिवार को साजिश के तहत फंसाया गया है। हमें न्यायालय से उम्मीद है कि उन्हें आने वाले समय में न्याय मिलेगा। उन्होंने एमपी चुनाव में गठबंधन के तहत कांग्रेस से सीट न मिलने पर भी असंतोष जताया।
अखिलेश यादव ने कन्नौज की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां के सांसद ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की लेकिन कुछ नहीं हुआ। बाद में पुलिसकर्मी ही कहने लगे कि उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ।