कार्य में तेजी लाएं,लापरवाही न बरतें: मलिक

सीसीटीवी इंटीग्रेशन हेतु नगर आयुक्त ने की निगम मुख्यालय में अधिकारियों संग बैठक, दिए निर्देश

Ghaziabad news :  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में सीसीटीवी इंटीग्रेशन हेतु विशेष बैठक का आयोजन हुआ ।जिसमें शासन द्वारा निर्धारित कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जन लाभकारी योजनाओं में कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त लगातार प्रयासरत हैं। सेफ सिटी के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई ,जिसके क्रम में निगम सीमा अंतर्गत लगे 1500 सीसीटीवी कैमरा को इंटीग्रेशन के कार्य हेतु रिटेंडर करने के लिए निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने कहा कि परियोजना में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए और नियम अनुसार कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाई जाए।
जनता की सुविधा के दृष्टिगत बैठक में कार्य योजना बनाई गई। सीसीटीवी कैमरा इंटीग्रेशन से शहर वासियों को लाभ प्राप्त होगा। जिसको जल्द से जल्द सफल करने के लिए कार्यवाही तेजी से चल रही है। बैठक में एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट सेकंड निखिल चक्रवर्ती, एसीपी ट्रैफिक रितेश त्रिपाठी, निगम के मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, लेखाधिकारी डॉ गीता , आईटी से मुबारक, विद्युत विभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे ।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें