नवनिर्मित सड़कों पर रोड मार्किंग कार्य तेजी लाएं

नगर आयुक्त ने सड़कों पर मार्किंग,कैटआई का कार्य, साईनैज लगाने के दिए निर्देश,कहा
Ghaziabad news: नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शहर में कई मुख्य मार्गों का जीर्णोद्धार कराया गया है। पांचो जोन में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं, आवागमन सरल और सुविधाजनक रहे, इसके लिए नगर निगम ने नवनिर्मित सड़कों पर रोड मार्किंग और  कैटआई का कार्य प्रारंभ कर दिया है और स्टॉपर साइड पटरी तथा अन्य आवश्यक स्थान पर थर्मोप्लास्ट पेंट  से रोड मार्किंग का कार्य कराया जा रहा है। जिससे रात के समय यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान गाजियाबाद नगर निगम रख रहा है।
नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को नई बनाई जा रही सड़कों पर तत्काल रोड मार्किंग के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही दिशा सूचक लगाने के लिए भी कहा गया है।
वसुंधरा वैशाली विजय नगर प्रताप विहार राजेंद्र नगर संजय नगर लोहिया नगर तथा अन्य मुख्य मार्गों पर थर्मोप्लास्ट पेट के माध्यम से रोड मार्किंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है अन्य स्थानों पर भी तेजी से कार्य होता दिखाई दे रहा है। जिसकी मॉनिटरिंग निर्माण विभाग के अवर अभियंता भी कर रहे हैं। निर्माण विभाग को लगातार मॉनिटरिंग के लिए कहा गया है तथा शहर में आवश्यकता अनुसार दिशा सूचक लगाने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

यहां से शेयर करें