हरनंदीपुरम योजना को धरातल पर लाने की तैयारी तेज करें :भानू चंद्र गोस्वामी

Ghaziabad news  मेरठ मंडलायुक्त एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष भानू चंद्र गोस्वामी ने हरनंदीपुरम योजना को शहर के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए इसे तेजी से धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि योजना की प्लानिंग एवं डिजाइनिंग सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी संबंधित अनुभाग समन्वित रूप से कार्य करें। प्राधिकरण मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने हरनंदीपुरम योजना की प्रगति रिपोर्ट का विस्तृत अवलोकन किया और स्पष्ट कहा कि किसी भी परियोजना की सफलता उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करती है। चयनित एजेंसी द्वारा अगले सप्ताह विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिए जाने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित एजेंसी पर नियमों के तहत कार्रवाई व जुमार्ना लगाया जाएगा। साथ ही निर्माण कार्यों में आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक संसाधन और सेफ्टी स्टैंडर्ड अपनाने पर जोर दिया। नगर सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट्स में स्ट्रक्चरल डिजाइन की गुणवत्ता को अनिवार्य बताया। मंडलायुक्त ने लैंड आॅडिट रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर अनिस्तारित संपत्तियों के निस्तारण पर बल दिया। साथ ही स्वीकृत मानचित्रों के विपरीत निर्माण पर समय रहते प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्राधिकरण उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल, सचिव राजेश कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शहर के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हरनंदीपुरम योजना के क्रियान्वयन में तेजी और पारदर्शिता दोनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें