शक्ति कपूर के 73वें जन्मदिन पर खास, लता मंगेशकर की भांजी से भागकर की शादी, एक्सीडेंट ने बदली किस्मत

Bollywood/Shakti Kapoor News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर, जिन्हें उनके खलनायकी और हास्य किरदारों जैसे ‘नंदू सबका बंदू’ और ‘क्राइम मास्टर गोगो’ के लिए जाना जाता है, आज 3 सितंबर 2025 को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें उनकी लव स्टोरी और एक एक्सीडेंट ने उनकी किस्मत को कैसे बदल दिया, इसका जिक्र प्रमुख है।

लता मंगेशकर की भांजी से भागकर शादी
शक्ति कपूर की निजी जिंदगी उतनी ही रोमांचक रही है, जितने उनके किरदार पर्दे पर। उन्होंने मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी कोल्हापुरे से शादी की, जो स्वर कोकिला लता मंगेशकर की भांजी हैं। शिवांगी के पिता पंधारिनाथ कोल्हापुरे लता मंगेशकर के चचेरे भाई थे। लेकिन यह शादी इतनी आसान नहीं थी। शिवांगी का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, जिसके चलते शक्ति और शिवांगी ने भागकर शादी करने का फैसला किया।

शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके पिता सिकंदर लाल कपूर को इस शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने शक्ति से बात करना बंद कर दिया था। लेकिन जब शक्ति की मां ने शिवांगी से मिलने की इच्छा जताई और शिवांगी ने लता मंगेशकर के गाने गाकर सुनाए, तो उनके पिता भावुक हो गए। जब उन्हें पता चला कि शिवांगी लता मंगेशकर की रिश्तेदार हैं, तो उन्होंने कहा, “तेरी सारी गलतियां माफ, क्योंकि तूने इतने बड़े परिवार में शादी की है।” इस तरह लता मंगेशकर का नाम सुनते ही शक्ति की शादी को परिवार की मंजूरी मिल गई।

एक एक्सीडेंट ने बदली किस्मत
शक्ति कपूर का बॉलीवुड में सफर भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बचपन में उन्हें क्रिकेट का शौक था, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वह उनकी कपड़ों की दुकान संभालें। शक्ति इससे खुश नहीं थे और अक्सर परेशान रहते थे। उनके दोस्तों ने चुपके से उनके लिए पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का फॉर्म भर दिया। यहीं से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया।
बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में शक्ति को छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उनकी किस्मत तब बदली जब एक फिल्म के सेट पर एक एक्सीडेंट हुआ। एक फिल्म में वह एक छोटा सा रोल कर रहे थे, लेकिन मुख्य खलनायक की अनुपस्थिति के कारण उन्हें अचानक बड़ा किरदार मिल गया। इस फिल्म में उनका रोल इतना पसंद किया गया कि इसके बाद शक्ति कपूर और कादर खान की जोड़ी सुपरहिट हो गई। इस तरह एक एक्सीडेंट ने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया।

बॉलीवुड का ‘क्राइम मास्टर गोगो’
शक्ति कपूर ने अपने करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ‘क्राइम मास्टर गोगो’ का किरदार आज भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है। उनके डायलॉग्स जैसे “मैं हूं क्राइम मास्टर गोगो, आंखें निकालकर गोटियां खेलता हूं” आज भी फैंस की जुबान पर हैं। इसके अलावा ‘राजा बाबू’ में ‘नंदू सबका बंदू’ के किरदार ने उन्हें कॉमेडी में भी स्थापित किया।

परिवार और विरासत
शक्ति कपूर और शिवांगी के दो बच्चे हैं – बेटी श्रद्धा कपूर और बेटा सिद्धांत कपूर। श्रद्धा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं, जिन्हें लता मंगेशकर अपनी नातिन की तरह प्यार करती थीं। शक्ति आज भी अपनी सादगी और हास्य के लिए जाने जाते हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
शक्ति कपूर की जिंदगी के ये किस्से न केवल उनकी मेहनत और जुनून को दिखाते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि किस्मत और प्यार ने उनके जीवन को कैसे नई दिशा दी। उनके 73वें जन्मदिन पर हम उन्हें लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें: रेयर अर्थ मिनरल्स रिसाइक्लिंग, सरकार की नई स्कीम को कैबिनेट में मिल सकती है मंजूरी, इन शेयरों पर रहेगी सबकी नजर

यहां से शेयर करें