जनता से सीधा संवाद कर योजना के हर प्रश्न और समस्या का समाधान
ghaziabad news जीडीए विभिन्न योजनाओं में अनावंटित फ्लैटों को पहले आओ, पहले पाओ योजना में शामिल किया गया है। इस योजना से अब तक गाजियाबाद में सैकड़ों लोगों की आशियाने की तलाश पूरी हो चुकी है। चाहें तो आप भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए जीडीए विभिन्न योजनाओं में कैंप का आयोजन कर लोगों को घर के नजदीक जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। फिलहाल जीडीए का कैंप इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में शुरू हुआ है। कैंप में मेंटेनेंस चार्ज जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि इंद्रप्रस्थ योजना में लगाए गए कैंप के जरिए जीडीए आवंटियों के सीधा संवाद स्थापित कर रहा है ताकि आवंटियों की समस्या का निराकरण मौके पर ही कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह बहुउद्देश्यीय सोमवार से शुरू हो चुका है। कैंप में आवंटी जहां अपना बकाया मेंटेनेंस चार्ज जमा कर सकते हैं वहीं पहले आओ, पहले पाओह्व योजना के तहत विभिन्न योजना में उपलब्ध फ्लैटों की जानकारी प्राप्त करने के साथ मौके पर ही बुकिंग भी कर सकते हैं।
ghaziabad news
मुख्य अभियंता ने कार्य की धीमी प्रगति पर लगाई फटकार
साथ ही मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को मावी चौक से जल निगम के मेन होल नंबर 78 तक सीवर लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की गति धीमी देकर नाराजगी जताई और ठेकेदार को फटकार भी लगाई।
मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्ती की जाएगी। ठेकेदार को भी जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की भी जांच की। फिर ठेकेदार से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बता दें कि पूर्व में भी इंद्रप्रस्थ योजना में निर्माण कार्यों को लेकर हो रही लापरवाही की शिकायत मिल चुकी है। इसके बाद ही जीडीए उपाध्यक्ष ने मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। ताकि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरे किए जा सके।
ghaziabad news