noida news समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर-19 नोएडा पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकतार्ओं ने एक जुलूस के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा के सामने प्रदर्शन किया। ज्ञापन में उन्होंने मांग कि गृह मंत्री तत्काल देश की जनता से माफी मांगे और उनके पद से उनको तुरंत बर्खास्त किया जाए। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया।
noida news
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि भारत की संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निमार्ता करोड़ों दलितों पिछड़ों वंचितों के भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई । जिससे देश व प्रदेश में दलितों पिछड़ों एवं वंचित समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।
इस अवसर प्रदेश सचिव सुनील चौधरी व पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि गृह मंत्री के इस बयान से दलित पिछड़ों के प्रति भाजपा के संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है।
noida news
इस दौरान संजय त्यागी, मोहम्मद नौशाद, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, राम सहेली ,शालिनी खारी, बबली शर्मा, गौरव कुमार यादव, मोनू खारी,चिंटू त्यागी ,वीरपाल प्रधान,नेहा पांडे ,रामवीर यादव, टीटू यादव, बाबा जयवीर, विवेक यादव, कालू यादव, अंकुर पहलवान, मुकेश यादव, मुकेश वाल्मीकि, लखन यादव, अफसर रिजवी,उदय सिंह,योगेश भाटी, अमित बसोया,सुमित अंबावत , कवित गुर्जर, अजब सिंह यादव, हीरालाल यादव रविंद्र यादव ,राणा मुखर्जी ,सौरभ चौहान, शादाब खान , अभिषेक यादव, गौरव यादव, तनवीर हुसैन,अनिल कुमार, महकर तंवर, नकुल चौहान, अरविंद चौहान,सुशील यादव,अजीम अली जैदी,अनिल पंडित,मोहित पंडित, अच्छे मियां, नूरुल हसन, मुन्ना आलम, बाबूलाल बंसल, वीरपाल अवाना, टीटू यादव,राजाराम यादव, लोकेश यादव, शेखर यादव ,लखन यादव,हसीब सैफी, निसार अहमद, शिव कुमार, सलीम, दिलशाद ,मयंक, मोहम्मद सद्दाम, संतोष चौटाला,वीर बहादुर, अनुराग यादव, बिल्लू सैफी,सतवीर यादव, मुनाजिर हसन ,नरेंद्र शर्मा, सुशील यादव, दीपांशु, गोविंद ,नीतीश, रूबी, रूबी मुन्नी,वीणा,नाजिया, नूरजहां, बिमला, रोहित यादव, कैलाश यादव ,तेज प्रकाश ,सोनू त्यागी कृष्णा,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
noida news